Muzaffarpur. मुजफ्फरपुर जिले में एक प्रेमी युगल को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. घटना का एक कथित वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्या सागर ने बताया कि हम वीडियो की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि वीडियो में दिख रहा पुरुष पीड़ित मुजफ्फरपुर के सकरा इलाके का निवासी है. संबंधित थाने को घटना की जांच करने का निर्देश दिया गया है. नाम न बताने की शर्त पर एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रेमी युगल को स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पीटा. कहा, दोनों को साकरा में एक समूह ने बिजली के खंभे से बांध दिया और उनकी पिटाई की. मामले की जांच की जा रही है.
Bihar News: प्रेमी युगल को खंभे से बांधकर पीटा, तमाशबीन रही भीड़, वीडियो वायरल हुआ तो जागी पुलिस
Related tags :