Crime NewsNational NewsPoliticsSlider

PM Modi ने संसद परिसर में धक्का मुक्की में चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी, राजपूत से बात की, दोनों ICU में भर्ती, राहुल गांधी पर FIR दर्ज

New Delhi. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान चोटिल हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. दोनों सांसदों को यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा सांसदों ने एफआईआर दर्ज करायी है.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि ओडिशा के प्रताप सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को सिर में चोट लगने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया. चिकित्सक ने कहा, सारंगी का बहुत खून बह रहा था.उनके माथे पर गहरा घाव था. टांके लगाने पड़े. जब उन्हें लाया गया तो उनका रक्तचाप काफी बढ़ा हुआ था.

डॉ. शुक्ला ने कहा, “राजपूत के सिर में भी चोट लगी जिसके तुरंत बाद वह बेहोश हो गए. हालांकि, जब सांसद को अस्पताल लाया गया तो वह होश में थे. उनका रक्तचाप स्तर भी बढ़ गया था. आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि दोनों सांसदों को दवाएं दी गई हैं, जबकि सिर के सीटी स्कैन और हृदय परीक्षण जैसी जांच जारी हैं. चिकित्सक ने कहा, वे दोनों आईसीयू में हैं.

भाजपा के निशिकांत दुबे ने राहुल पर लगाया आरोप

भाजपा के निशिकांत दुबे ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर वरिष्ठ नेता सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे. उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया. दुबे ने बताया कि ओडिशा के बालासोर से भाजपा सदस्य 69 वर्षीय सारंगी की बाईं कनपटी पर चोट आई है.

सारंगी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जो मुझ पर गिर गए और मैं घायल हो गया. सारंगी को बाद में एम्बुलेंस में इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया. बाद में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रह्लाद जोशी ने सारंगी और राजपूत से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now