Jamshedpur. कैट 2024 परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार देर रात जारी कर दिया गया. इसमें जमशेदपुर का रिजल्ट झारखंड में सबसे अच्छा रहा. जमशेदपुर बारीडीह के रहने वाले ऋत्विक राज ने 99.88 परसेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. रांची के प्रत्यूष राज सिंह 99.59 परसेंटाइल के साथ दूसरे स्थान पर रहे. देशभर में 14 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है. परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल करने वाले 14 छात्रों में से 13 इंजीनियर हैं. इनमें 13 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार शामिल हैं. राज्यवार देखें, तो महाराष्ट्र के सबसे अधिक उम्मीदवारों ने परफेक्ट 100 परसेंटाइल हासिल किये हैं. इसके बाद दिल्ली और आंध्र प्रदेश का नंबर है.
29 अभ्यर्थियों को 99.99 परसेंटाइल स्कोर हासिल हुआ है, जिनमें 25 इंजीनियर और चार नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं. इस समूह में 27 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. तीस विद्यार्थियों ने 99.98 परसेंटाइल स्कोर हासिल किये. बिहार से एक छात्र को 99.98 परसेंटाइल स्कोर मिला है. बता दें कि परीक्षा के लिए पंजीकृत 3.29 लाख पात्र उम्मीदवारों में से 2.93 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.