Chaibasa. चाईबासा-टाटा मुख्य मार्ग पर टेकासाई के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी, जिससे नाबालिग समेत दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं तीसरे की हालत गंभीर है. दोनों मृतक राजनगर के रहने वाले थे. घटना सोमवार रात करीब 9.30 बजे की है. मृतकों की पहचान राजनगर थाना के लोधा गांव निवासी अर्जुन मुर्मू(20), रंगामाटी गांव निवासी प्रेमचंद तियु उर्फ गंगा(14) और घायल लोधा गांव निवासी करण सामड के रूप में की गयी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तीन घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. मंगलवार सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
दोस्त की बाइक से गये थे तीनाें
सोमवार रात को तीनों एक बाइक से चाईबासा शहर आ रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में टेकासाई के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों के सिर में गंभीर चोट आयी थी. परिजनों ने बताया कि बच्चों ने अपने दोस्त की बाइक लेकर गये थे. हादसे की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां सुमित्रा मुर्मू ने बताया कि अर्जुन मुर्मू तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. सुमित्रा ने बताया कि रात करीब 12 बजे जानकारी मिली कि अर्जुन की सड़क हादसे में मौत हो गयी है. इसके बाद ग्रामीणों के साथ रात में सदर अस्पताल पहुंचे तो बेटे को मृत पाया. वहीं मृतक प्रेमचंद्र तियु का पिता दामु तियु ने बताया कि उसका बेटा मामा घर लोधा गांव में ही रहता था. सोमवार को दिन में रंगामाटी गांव आया था. इसके बाद शाम को घर से वापस अपने मामा घर चला गया. रात्रि करीब 12 बजे घटना की जानकारी मिली.