Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chaibasa: जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देते, कांग्रेस विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी, चाईबासा में बोले कांग्रेस नेता डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू

Chaibasa. डॉ भीमराव आंबेडकर पर कथित टिप्पणी के विरोध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध एफआइआर के विरुद्ध स्थानीय कांग्रेस भवन में सोमवार को आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है.

बालमुचू ने कहा कि आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत बीजेपी की संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव में जनता ने नाकाम कर दिया था. बीजेपी यह खीज अब संविधान निर्माता पर निकाल रही है और बाबा साहेब का अपमान किया गया है. कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है, लेकिन मोदी सरकार डॉ आंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है.

बीजेपी ने षड़यंत्र के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज करा दी है. कांग्रेस डॉ आंबेडकर के अपमान को लेकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अटल है. जब तक अमित शाह इस्तीफा नहीं देंगे, हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now