FeaturedJamshedpur NewsSlider

Chaibasa Cricket: अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता में फेनेटिक क्लब को हरा कर एसआर रुंगटा ग्रुप क्वार्टर फाइनल में

Chaibasa. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एसआर रुंगटा ग्रुप चाईबासा ने फेनेटिक क्लब चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए आज के मैच में टॉस एसआर रुंगटा ग्रुप के कप्तान अभिषेक कच्छप ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. फेनेटिक क्लब की पूरी टीम 21.2 ओवर में मात्र 90 रन बनाकर आल आउट हो गयी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआर रुंगटा ग्रुप की टीम ने 16.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाकर मैच जीत लिया. एसोसिएशन के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का पहला क्वार्टर फाइनल मैच 16 जनवरी को चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी एवं मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now