Chaibasa.झींकपानी थाना अंतर्गत जानुमपी व चांदीपी गांव के बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गया. जिसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी. वह चालक के साथ बैठा था. घटना गुरुवार शाम की है. मृतक की पहचान झींकपानी के जोड़ापोखर डोमसाई निवासी जगराम मुंडा (27) के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस शाम को घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक जगराम चालक के साथ ट्रैक्टर के इंजन पर बैठा था. वहीं, हादसे के बाद चालक वहां से फरार हो गया. उसे भी हल्की चोट आयी है.
Related tags :