Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chaibasa: किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या, खून से लथपथ मिली, आक्रोशित भीड़ ने दो घंटे तक आरोपी को कब्जे में रखा, पुलिस ने मुक्त कराया, जगन्नाथपुर की घटना

Chaibasa.जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के मौलानगर में 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला आया है. घटना के बाद आक्रोशित सैकड़ों लोगों की भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर आरोपी रहीमाबाद निवासी मोहम्मद अजमल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पुलिस व ग्रामीणों के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इस मामले को लेकर किरीबुरु डीएसपी, जगन्नाथपुर डीएसपी सहित कई थानों के प्रभारी दलबल के साथ जगन्नाथपुर पहुंचे हैं.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब सात बजे किशोरी घर के पीछे मौलानगर आंगनबाड़ी केंद्र के पास बेहोश पड़ी थी. उसे अस्त-व्यस्त अवस्था को देख परिजनों की रूह कांप गयी. उसे फौरन जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टरों ने नाजुक हालत देख रेफर कर दिया. उसे चंपुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर मृत घोषित कर दिया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now