FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम में बनेगा ट्रामा सेंटर, चिकित्सा पदाधिकारी को प्रपोजल तैयार करने का निर्देश, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया फैसला

Chaibasa. चाईबासा समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी व एसपी आशुतोष शेखर की संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में सड़क दुर्घटना से संबंधित आंकड़े प्रस्तुत किये गये. उपायुक्त द्वारा सड़क सुरक्षा के सभी संबंधित पदाधिकारियों को बैठक में विस्तृत रिपोर्ट के साथ आने के लिए व ट्रामा सेंटर के लिए चिकित्सा पदाधिकारी को प्रपोजल तैयार करने का निर्देश दिया. इसके अलावा अंचल एवं अनुमंडल में लंबित मुआवजा संबंधित मामले को जल्द निष्पादन करने व बड़े स्तर पर सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया, जिसमें संबंधित सभी पदाधिकारी को शामिल किया जाएगा.
बैठक में उपायुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों को मदद करने वाले 3 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.बैठक में मुख्य रूप से जिले के सभी अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक(मुख्यालय), सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर, सड़क सुरक्षा स्टैक होल्डर सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड कंस्ट्रक्शन के संबंधित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now