FeaturedJharkhand NewsSlider

Chakardharpur:रेलवे चक्रधरपुर की टीम को 10 विकेट से हरा विधायक एकादश ने जीता पीपीपी ट्रॉफी का खिताब

चक्रधरपुर. पीपीपी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला गुरुवार को खेला गया. मुकाबले का खिताब विधायक एकादश की टीम ने जीत लिया. रेलवे चक्रधरपुर की टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीत कर विधायक एकादश ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. रेलवे एकादश की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 90 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विधायक एकादश की टीम ने बिना कोई विकेट खोये पांच ओवरों में ही 91 रन बना कर मैच जीत लिया. इंजमाम ने 21 गेंदें खेल कर 7 छक्का व 3 चौकों की मदद से 60 रन बनाया. विधायक एकादश के कप्तान विधायक सुखराम उरांव थे. इससे पहले सेमीफाइनल में सीआरपीएफ 60 बटालियन की टीम को रेलवे एकादश ने एवं किशोर गणेश संघ को विधायक एकादश ने पराजीत कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था.

बतौर मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती जोबा माझी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि अमन और उन्नति के लिए खेला जाने वाला यह प्रतियोगिता हर तबका को आपस में जोड़ कर रखता है. हमारी टीम भी इसमें शामिल हुई थी. दुर्भाग्यवश एक गेंद ने हमारी टीम को हार दिला दिया. अब 2026 के इस प्रतियोगिता में हमारी टीम के फाइनल में पहुंचने की कोशिश होगी. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सभी 16 टीमों के सदस्यों, अतिथियों, संचालन समिति के सदस्यों और हमारे वॉलेंटियर्स के साथ जल्द ही हम वनभोज पर जायेंगे और प्रतियोगिता को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now