Chakradharpur. गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग पर पिकअप वाहन ने बाइक टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. केनबांकी के अमृत भुइयां की पत्नी मुलियानी भुइयां और एक अन्य रिश्तेदार पूनम भुइयां के साथ बाइक से सोनुआ जा रहे थे. उनके आगे दूसरी बाइक से जेसन गुड़िया अपनी पत्नी शीलमनी चेरोवा के साथ जा रहे थे. गोइलकेरा के रतनबुरु पहाड़ी के पास तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे मैक्स पिकअप ने अमृत भुइयां की बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए. सूचना मिलते ही गोइलकेरा पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल भेजा. घायल अमृत भुइयां को चाईबासा रेफर कर दिया गया है.
Chakradharpur Accident: गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग पर सड़क हादसा, पिकअप वैन और बाइक में टक्कर, तीन लोग गंभीर
Related tags :