Chakradharpur. चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग पर चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) श्रुति राजलक्ष्मी ने अवैध बालू के खिलाफ जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना चलान परिवहन के लिए अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टरों (600 सीएफटी बालू) को जब्त किया गया. उक्त गाड़ियां चक्रधरपुर अनुमंडल के सुदूरवर्ती क्षेत्र गुदड़ी से अवैध बालू लोड कर चक्रधरपुर सोनुवा मुख्य मार्ग पर बिना खनन ट्रांसपोर्ट चलान के अवैध तरिके से बालू का परिवहन कर रही थी. 22 जनवरी की मध्य रात्री को एसडीओ के द्वारा अवैध लदे वाहनों को जब्त कर चक्रधरपुर थाना एवं सोनुवा थाना को सौंपा गया. इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए मामले को खनन विभाग को भेजा गया है.
Related tags :