नयी दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफ्री-2025 का मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जायेगा.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कार्यक्रम फाइनल कर लिया है.इसकी घोषणा जल्द करेगा. भारत के पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जायेगा. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ और आखिरी मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जायेगा.गौरतलब है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जायेगा और उनके मैच यूएइ में खेले जायेंगे.
अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो पहला सेमीफाइनल यूएइ में होगा. अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ नहीं करता है,तो फिर सभी सेमीफाइनल पाकिस्तान में खेले जायेंगे. नौ मार्च को फाइनल लाहौर में खेला जायेगा, लेकिन अगर भारत फाइनल में पहुंचता है, तो फिर ये खिताबी भिड़ंत यूएइ में होगी. चैंपिंयस ट्रॉफी शेड्यूल के अनुसार पहला मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जायेगा.
पाकिस्तान का दूसरा ग्रुप मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में 27 फरवरी को होगा.आठ देशों के इस टूर्नामेंट के दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका है.दूसरे ग्रुप के सभी मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में ही खेले जायेंगे.दोनों सेमीफाइनल (चार और पांच मार्च) व फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी तय किया गया है.