Crime NewsJamshedpur News

Chandil: चौका के जुरगु-रायडीह गांव के बीच जंगल में तीन एकड़ में लगी थी अफीम की फसल, प्रशासन ने ट्रैक्टर चलकर रौंदा

Chandil. चौका थाना क्षेत्र के जुरगु व रायडीह गांव के बीच जंगल में गुरुवार को एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में गुरुवार को करीब तीन एकड़ भूमि पर पोस्ता-अफीम की खेती को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया. पुलिस व एसएसबी मतकमडीह कैंप के कंपनी कमांडर मौजूद रहे. जिले में अवैध मादक पदार्थों की खेती और तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई की गयी. टीम ने ग्रामीणों को अफीम की अवैध खेती व विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूक किया. ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गयी. अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now