Ranchi. झामुमो ने मंगलवार की देर रात 35 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. झामुमो ने 22 सीटिंग विधायकों का टिकट दे दिया है . हेमंत सोरेन खुद बरहेट से चुनाव लड़ेंगे. पत्नी कल्पना गांडेय से प्रत्याशी होंगी. सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन दुमका से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए उन्हें पार्टी का सिंबल मिल गया है. मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बसंत सोरेन को दुमका विधानसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए पार्टी का सिंबल दिया है. मनोहरपुर से जोबा मांझी के बेटे जगत मांझी को टिकट दिया गया है. राजधनवार सीट पर झामुमो ने निजामुद्दीन अंसारी को टिकट दिया है. यहां से माले ने भी राजकुमार यादव को मैदान में उतार दिया है, जबकि वह भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. आजसू से आये उमाकांत रजक को चंदनकियारी से टिकट दे दिया गया है. भाजपा से झामुमो में आये केदार हाजरा को भी जमुआ से टिकट दिया गया है. हाल ही में पार्टी में शामिल हुए अमित महतो को सिल्ली से उतारा गया है. शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन को टिकट दिया गया है. हालांकि लिट्टीपाड़ा के एक सीटिंग विधायक का टिकट कटा है. दिनेश विलियम मरांडी का टिकट काटकर झामुमो ने हेमलाल मुर्मू
JMM Candidate Announce: CM हेमंत सोरेन बरहेट, पत्नी कल्पना गांडेय, बसंत सोरेन दुमका से लड़ेंगे चुनाव, पार्टी का सिंबल मिला तो बसंत ने भाई का लिया आशीर्वाद
Related tags :