Bihar NewsBreaking NewsSlider

BIHAR : मुख्यमंत्री नीतीश की तबीयत अचानक बिगड़ी, सभी कार्यक्रम रद्द

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके चलते उनके शुक्रवार को पूर्व में निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

नीतीश पटना में चल रहे ग्लोबल निवेशक सम्मेलन-बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में भी हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि, सीएम के स्वास्थ्य के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि सर्दी के मौसम की वजह से वे बीमार हुए हैं. डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है.

मुख्यमंत्री का शुक्रवार को अपने गृह जिले नालंदा के दौरे का कार्यक्रम था. वे राजगीर में मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा का अनावरण करने वाले थे. प्रशासन ने इसकी तैयारी भी पूरी कर ली थी. लेकिन, ऐन वक्त पर सीएम का दौरा रद्द हो गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री पटना में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट के समापन समारोह में शामिल होने वाले थे. शुक्रवार को निवेशक सम्मेलन में उनका संबोधन था. इसके अलावा विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारियों से उनकी मीटिंग भी तय थी. हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से अब ये बैठक रद्द हो गई है.

मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से फिलहाल सीएम नीतीश के स्वास्थ्य के बारे में कोई विस्तृत सूचना नहीं दी गई है. माना जा रहा है कि मौसम में बदलाव की वजह से मुख्यमंत्री को सर्दी, जुखाम और बुखार हाे गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now