Ranchi. हजारीबाग साइबर थाना के प्रभारी सह एडिशनल एसपी अमित कुमार ने साइबर ठगी से होने वाली परेशानी, बचाव के उपाय बताये. कहा कि एक छोटी सी गलती आपके और आपके परिजन को मुसीबत में डाल सकती है. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भेजे जाने वाला फ्रेंड रिक्वेस्ट, अंजाम व्यक्ति को हॉटस्पॉट देना मुसीबत का कारण बन सकता है. बैंक या किसी भी योजना की जानकारी के बदले कोई पैसे की मांग नहीं करता है. फोन में किसी को कोई जानकारी नहीं देनी है.
बिना ओटीपी के भी खाता खाली हो सकता है. एएसपी ने बताया कि जामताड़ा में साइबर ठगी समाप्ति की ओर है. श्री कुमार ने एटीएम, आंगनबाड़ी, संस्थागत प्रसव, किसान निधि, पीएम आवास के नाम पर आने वाले फोन के बारे में जानकारी दी. धोखाधड़ी की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1930 पर सूचना देने को कहा.