FeaturedJharkhand News

Deoghar: श्रावणी मेले का हुआ शुभारंभ, आतिथ्य को तैयार बाबाधाम, कल से कांवरिये करेंगे जलाभिषेक

Deoghar. राजकीय श्रावणी मेला, 2024 के लिए बाबाधाम सज-धजकर तैयार है. झारखंड के प्रवेश द्वार दुम्मा से लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र में तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार सुबह झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर व कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने दुम्मा प्रवेश द्वार पर श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन किया. इस उद्घाटन के साथ 22 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो जायेगा. उद्घाटन समारोह में पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, दुमका सांसद नलिन सोरेन, देवघर विधायक नारायण दास, जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख व सारठ विधायक रणधीर सिंह शामिल हुए.

दुम्मा में उद्घाटन समारोह मंच व दुम्मा गेट को सजाया गया है. सुबह में पहले पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण किया गया. इसके बाद मेले का उद्घाटन हुआ. साथ ही समारोह को अतिथियों द्वारा संबोधित भी किया गया.

दुम्मा से खिजुरिया तक नौ किमी कांवरिया पथ पर गंगा का मखमली बालू बिछाया

श्रावणी मेले में कांवरियों के स्वागत के लिए दुम्मा से खिजुरिया तक नौ किलोमीटर कांवरिया पथ पर गंगा का मखमली बालू बिछाया गया है. बाबा बैद्यनाथ मंदिर से आठ किलोमीटर की दूरी तक कांवरिया रूट लाइन में श्रद्धालुओं के कतार के लिए सारी सुविधायुक्त पंडाल बनाये गये हैं. 12 हजार कांवरियों के विश्राम के लिए नि:शुल्क टेंट सिटी भी तैयार 12 हजार कांवरियों के विश्राम के लिए नि:शुल्क आध्यात्मिक भवन व टेंट सिटी तैयार किया गया है. पूरे बाबानगरी को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है. पूरा देवघर शिवमय हो गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now