Ranchi. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता व सीआरपीएफ डीजी अनीश दयाल सिंह अपनी टीम के साथ शनिवार को चाईबाबासा जायेंगे. वहां नक्सल अभियान की समीक्षा करेंगे. दोनों के साथ सीआरपीएफ आइजी साकेत सिंह व आइजी अभियान एवी होमकर भी चाईबासा जायेंगे. चाईबासा को माओवादियों से मुक्त करने को लेकर रणनीति को अंतिम रूप देने से पहले अधिकारियों का यह दौरा अहम माना जा रहा है. वहीं, चाईबासा जाने से पहले सीआरपीएफ डीजी, झारखंड के डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ रांची में एक बैठक भी करेंगे.
Related tags :