बुजुर्ग ने मुख्य सचिव और डीएम से लगाई मुआवजा दिलाने की गुहार
बिहार के मुंगेर जिले के सखौल निवासी रामचंद्र शाह,पिता स्वर्गीय डोमन साह, धरहरा प्रखंड निवासी द्वारा बिहार के मुख्य सचिव और मुंगेर डीएम से जमीन के मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है ।धराहरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इंदिरा आवास एवं मनरेगा में कार्यों के लिए रामचंद्र साह की लगभग साडे 8 डिसमिल जमीन ले लिया गया है ।जमीन के मुआवजे के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते थक गए परंतु मुआवजा नहीं मिला। थक हारकर रामचंद्र साह द्वारा पटना हाईकोर्ट में केस दायर किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, धरहरा के पत्रांक 222 दिनांक 08-02- 2020 के द्वारा मुआवजा देने के लिए रामचंद्र शाह को बुलाया गया और मुआवजा राशि ₹75900 लेने को कहा गया। लेकिन रामचंद्र साह द्वारा मुआवजा राशि 43,21,200 रुपए की मांग किया गया जो आज तक प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दौड़ाया जा रहा है। थक हार कर बुजुर्ग रामचंद्र साह द्वारा अब वरीय पदाधिकारियों के दरवाजे खटखटाते हुए मुख्य सचिव और मुंगेर के डीएम से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। इस पूरे मामले में संवाददाता ने जब मुंगेर डीएम से बात की तो मुंगेर डीएम नवीन कुमार द्वारा कहां गया कि मैं अभी डीडीसी को बोल देता हूं शुक्रवार को मिल ले lदेखना अब यह है की इस बुजुर्ग को न्याय मिल पाता है ,या नहीं। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा
ए के मिश्रा