FeaturedNational NewsPoliticsSlider

Dollar vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी गिरावट, कांग्रेस का तंज, प्रधानमंत्री 75 साल का होने के करीब, रुपया पहले ही 86 पार हुआ

New Delhi. कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य में गिरावट को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह इस साल के उत्तरार्द्ध में 75 साल का होने की तैयारी कर रहे हैं और रुपया पहले ही डॉलर के मुकाबले 86 पार चुका है.

रुपये में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में जारी रहा और 57 पैसे टूटकर 86.61 (अस्थायी) प्रति डॉलर के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जब मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला था, तब वह 64 वर्ष के होने वाले थे और डॉलर के मुक़ाबले रुपया 58.58 पर था. उस समय वह रुपये को मज़बूत करने को लेकर बहुत कुछ बोला करते थे. उन्होंने इसके मूल्य में गिरावट को पूर्व प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) की उम्र से भी जोड़ दिया था.’’

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘अब देखिए, मोदी जी इस वर्ष के अंत तक 75 साल का होने की तैयारी ही कर रहे हैं और रुपया पहले ही डॉलर के मुक़ाबले 86 पार चुका है.’’

रमेश ने दावा किया कि जैसे-जैसे रुपया गिरता जा रहा है, मोदी जी अपने ही खोदे गड्ढे में फंसते जा रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now