Breaking NewsFeatured

सरायकेला- खरसावां : उपायुक्त के निर्देश पर यूआईडी के डीपीओ ने किया आधार केंद्रों का निरीक्षण


सरायकेला: यूआईडी के डीपीओ राकेश कुमार दीप बुधवार को सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न आधार सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त के निर्देश पर बीपीओ दीप ने सरायकेला, खरसावां,कुचाई व राजनगर प्रखंड में संचालित छह आधार सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीपीओ ने सेंटर में आधार एनरोलमेंट प्रक्रिया की पूरी जानकारी लेते हुए निर्देश दिया की आधार एनरोलमेंट और अपडेशन का कार्य करोना संक्रमण को लेकर जारी दिशा निर्देशों के बीच किया जाए।उन्होंने सभी सेंटर में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आधार एनरोलमेंट व अपडेशन का कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने आधार सेंटर में आधार बनाने पहुंचे लोगों से बातचीत करते हुए कहा आधार एनरोलमेंट के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है जबकि अपडेशन या बायोमेट्रिक के लिए चार्ज निर्धारित किया गया है। कहा किसी भी सेंटर से आधार कार्ड बनाने या सुधार करने को लेकर अनियमितता नहीं होनी चाहिए। किसी सेंटर से अनियमितता की शिकायत मिलने पर संबंधित पर कारवाई की जाएगी। उन्होंने सभी सेंटर में आधार ऑपरेटरों को कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरतने का विशेष निर्देश दिया। मौके पर कई अन्य उपस्थित थे।
एके मिश्र

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now