Jamshedpur News

भालुबासा में बवाल पर दोनों पक्ष से प्राथमिकी, जख्मी भाजपा नेता कमलेश साहू का बयान दर्ज, जांच शुरू

  • रविवार रात जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी के घर बवाल के बाद हुई थी मारपीट, जिसमें रघुवर दास का भतीजा गंभीर रूप से है घायल

JAMSHEDPUR: भालुबासा में रविवार रात बवाल मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. इस मामले में प्राथमिकी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के भतीजे व भाजपा नेता कमलेश साहू ने सोमवार की शाम को टीएमएच में पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है.

कमलेश के होश में आने के बाद सोमवार की देर शाम बिष्टुपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार ने बयान दर्ज किया. इसके आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है.

जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के भालूबासा स्थित घर पर हमला करने के मामले में सीतारामडेरा थाने में बंटी सिंह के भाई बृज किशोर ने घटना के बाद रविवार को ही प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था. डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद खुद इस मामले की छानबीन कर रहे हैं.
जानें क्या है मामला
भाजपा नेता कमलेश साहू ने रविवार रात जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के भालूबासा स्थित घर पहुंचकर हंगामा, पत्थरबाजी और महिलाओं के साथ बदसलूकी कर रहा था, तभी मौके पर मौजूद बंटी के परिवार और उसके लड़कों ने मिलकर कमलेश की लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसे कमरे में बंद कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची. इसके बाद घायल अवस्था में कमलेश को इलाज के लिए टीएमएच ले गयी. कमलेश का एक हाथ टूट गया है. इसके अलावा उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now