Crime NewsJamshedpur News

Jamshedpur : कदमा के आलोक हत्याकांड में भाजपा नेता समेत पांच गिरफ्तार, जाने क्यों की गई थी हत्या

जमशेदपुर. जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार के पास बुधवार सुबह बाइक से आए अपराधियों ने आलोक भगत उर्फ आलोक मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में भाजपा नेता विकास सिंह साजिशकर्ता आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, विशाल कुमार उर्फ भीखे बाबा, पंकज साव उर्फ बच्चा और शक्ति विभर शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन देसी कट्टा, एक गोली ओर तीन खोखा बरामद किया है. शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का खुलासा किया.

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर आलोक की हत्या की गई थी. आकाश और आलोक के बीच काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. काली पूजा विसर्जन के दिन भी दोनों के बीच झड़प हुई थी. इसी के बाद आकाश ने आलोक की हत्या की योजना बनाई थी. आरोपी विकास सिंह और शक्ति ने आलोक की रेकी शुरू की थी. घटना के दिन सभी ने आलोक को रोका. आकाश ने पहली गोली चलाई जो आलोक को लगी और आलोक सड़क पर गिरकर घायल हो गया. आलोक ने खुद को संभाला और पास ही एक घर में जा घुसा. विशाल और पंकज ने आलोक का पीछा किया और घर में घुसकर उसे फिर से गोली मारी. सभी गली के अंदर से होते हुए मौके से फरार जो गए.

भाजपा नेताओं ने किया गिरफ्तारी का विरोध

कदमा थाना के बाहर भाजपा नेताओं ने विकास सिंह की गिरफ्तारी का विरोध शुरू कर दिया. भाजपा नेताओं और समर्थकों ने विकास को लेकर जा रही पुलिस के वाहन को घेर लिया और हंगामा करने लगे. भाजपा नेताओं का कहना था कि विकास को बिना वजह फसाया गया है. हालांकि पुलिस द्वारा समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

भाई ने 6 लोगों पर दर्ज कराई एफआईआर

इधर, घटना के बाद मृतक के भाई मनोज भगत ने छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मनोज ने आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, मोहित सिंह, राजन सिंह, विकास सिंह, मनीष पांडेय और सुमित सिंह पर आरोप लगाया है. प्राथमिकी में मनोज ने पुलिस को बताया कि आलोक सुबह 10.30 बजे पूजा के लिए फूल लेने के लिए निकला था. इसी वापसी के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के पास आरोपियों ने उसे घेर लिया. आकाश ने आलोक के सीने में गोली मारी जिससे आलोक बाइक से गिर गया. वह किसी तरह उठा और अपनी जान बचाने के लिए पास ही बिल्लू के घर में घुसा पर आरोपी उसका पीछा करते हुए उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. आलोक को टीएमएच पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

मालूम हो कि बुधवार की सुबह आलोक भगत पूजा के लिए फूल लेने के लिए अपने घर से निकला था. वापसी के क्रम में अपराधियों ने उसे रास्त में रोका और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. परिजनो ने आलोक को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद गुस्साऐ परिजनों ने घटना स्थल के पास हंगामा भी किया. वहीं आरोपियों के घर के बाहर पथराव भी किया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now