Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Palamu: पलामू में सुबह-सुबह कोहरे का कहर, रांची जा रही बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 3 की मौत, दर्जनों यात्री गंभीर

Medninagar. कोहरे की वजह से शुक्रवार की सुबह-सुबह भीषण सड़क दुर्घटना सामने आयी है. यहां रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर यात्री बस जेपीएस और ट्रक की सीधी टक्कर हो गयी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी है. बस में सवार दर्जनों यात्री घायल हुए हैं. दुर्घटना पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया गांव के समीप हुई है. घटना सुबह करीब 6:30 से 6:45 बजे के बीच हुई.

बस प्रतिदिन की तरह अपने निर्धारित समय पर मेदिनीनगर से रांची के लिए चली थी.विपरीत दिशा से ट्रक रांची की तरफ से मेदनीनगर की ओर आ रहा था. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सतबरवा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नवजीवन अस्पताल तुंबागड़ा पहुंचाया. दुर्घटना के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. यात्रियों का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े. देखा कि बस और ट्रक के ड्राइवर के अलावा कई यात्री भी फंसे हैं. ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया.

बताया जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से दुर्घटना हुई है. ग्रामीणों बताया कि शोर सुनने के बाद आसपास के ग्रामीण पहुंचे और बस एवं ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना घने कोहरे की वजह से हुई है.कोहरे की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. कई घायलों की स्थिति नाजुक है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now