Ghatshila. मऊभंडार के पास छह जनवरी की रात किसी ट्रेन की चपेट में आने से स्थानीय युवक मो यूसुफ की मौत हो गयी. पोल संख्या 215/26 और 215/ 28 के बीच में डाउन ट्रैक पर पुलिस ने शव बरामद किया. रेलवे पुलिस और मऊभंडार ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. डॉ आर एन टुडू ने शव का पोस्टमार्टम किया. वहीं, शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा होगा. ट्रैक से शव उठाने में काली राम शर्मा ने मदद की.

Share.

Join Laharchakra Group

Exit mobile version