Jamshedpur. घाटशिला विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे व भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 22446 मतों से पराजित कर दिया. मंत्री रामदास सोरेन पहले भी दो बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं. 2009 में उन्होंने पहला चुनाव जीता था. चंपाई सोरेन के झामुमो छोड़ने के बाद इन्हें मंत्री बनने का अवसर मिला था. झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन की जीत के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा कर खूब पसीना बहाया था. उन्होंने घाटशिला व बहरागोड़ा क्षेत्र में दो-दो राउंड चुनावी सभा की थी. बाबूलाल सोरेन अपने पिता चंपाई सोरेन की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव लड़ रहे थे. बाबूलाल सोरेन पिछले कई चुनावों से अपने पिता के लिए चुनावी रणनीति तो तैयार करते थे. इस बार खुद चुनाव मैदान में उतरे थे. जबकि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन समेत अन्य को जीत दिलाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा व बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने चुनावी जनसभा व रोड शो किया. लेकिन उसको जीत नहीं दिला सके.
Ghatshila Result : घाटशिला विस से झामुमो प्रत्याशी रामदास सोरेन जीते, भाजपा के बाबूलाल सोरेन हारे
Related tags :