- दियारा में भैंस चराकर लौट रहा था मृतक पप्पू यादव
भागलपुर. मायागंज स्थित मुसहरी घाट के सामने दियारा से लौट रहा मुस्तफापुर निवासी पशुपालक पप्पू यादव की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी. उसके साथ दियारा गये लोगों ने बताया कि वे लोग हर दिन की तरह गुरुवार सुबह भी भैंस चराने के लिए दियारा गये थे, जहां से पप्पू यादव (30) भैंस की पूंछ पकड़ कर लौट रहा था. इसी दौरान बीच नदी में ही पप्पू का हाथ भैंस की पूंछ से छूट गया और वह डूब गया. करीब साढ़े आठ घंटे तक चल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसके शव को गंगा नदी से निकाला गया.
बता दें कि करीब डेढ़ साल पूर्व मुसहरी घाट पर ही ड्रेजिंग जहाज की चपेट में आने से पशुपालकों की मौत हो गयी थी, जिसमें पप्पू यादव के पिता सिकंदर यादव भी शामिल थे. मृतक के छोटे भाई प्रवीण ने बताया कि हर दिन की तरह गुरुवार को भी उनका बड़ा भाई पप्पू भैंस चराने के लिए गंगा नदी को पार कर दियारा गया था. सुबह करीब 7.30 बजे दियारा से लौटने के दौरान उसके साथ गये सभी पशुपालक आगे निकल गये और नदी पार कर मुसहरी घाट आ गये, लेकिन पप्पू अपनी भैंस के साथ पीछे रह गया और डूब गया.
इस बात की सूचना मिलने के बाद वह भी घाट पर पहुंचा, जहां उसने कुछ नाविक और गोताखोरों की मदद से अपने भाई को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद उन लोगों ने बरारी पुलिस को सूचना दी. बरारी पुलिस ने एसडीआरएफ को जानकारी दी. शाम करीब चार बजे पप्पू के शव को एसडीआरएफ की मदद से निकाला गया. बरारी पुलिस ने बताया कि शव निकाले जाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने बताया कि करीब एक साल पूर्व ही पप्पू की शादी हुई थी और उक्त शादी से उसे एक दो माह का बेटा भी है.