Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jamshedpur Chunav Counting: शुरुआती रुझानों में झारखंड में भाजपा 29 सीट, झामुमो 39 सीट पर आगे, जमशेदपुर पश्चिमी में सरयू राय, पोटका में मीरा मुंडा, चाईबासा में दीपक आगे, सरायकेला में चंपाई पिछड़े

Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती शनिवार को डाक मतपत्रों के साथ शुरू हुई और शुरुआती रुझानों के अनुसार भाजपा 29 सीट पर जबकि झामुमो 39 सीट पर आगे है. यह जानकारी टीवी चैनलों ने अपनी रिपोर्ट में दी. जमशेदपुर पश्चिमी में अब तकसरयू राय को 6346 और बन्ना को 3010 मत मिले हैं. पोटका में मीरा मुंडा को 8770 तो संजीव को 2054 मत मिले हैं.
सरायकेला विधानसभा के पहले राउंड की गिनती समाप्त हो चुकी है. पहले राउंड की गिनती के बाद से झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गणेश महाली अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के चंपाई सोरेन से 2986 मतों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की गिनती में गणेश महाली को 9823 मत मिले हैं, जबकि चंपाई सोरेन को 6837 मत मिले हैं. वहीं तीसरे स्थान पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी प्रेम मार्डी है. उन्हें कुल 1986 मत मिले हैं.
विधानसभा चुनाव दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को हुआ था. पहले चरण में 43 सीट पर और दूसरे चरण में 38 सीट पर मतदान हुआ हुआ था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now