Site icon Lahar Chakra

Income Tax Raid: आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, ‘बाबा राइस मिल’ और उसके संचालक से जुड़े जमशेदपुर समेत झारखंड के कई ठिकानों पर छापा

Jamshedpur. जमशेदपुर समेत झारखंड में गुरुवार को आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा राइस मिल और उसके संचालक से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। आयकर विभाग की कई टीमें कांके रोड, रातू रोड समेत शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंचीं और दस्तावेजों की जांच शुरू की। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी केवल राँची तक सीमित नहीं है, बल्कि झारखंड और बिहार के कई जिलों में एक साथ कार्रवाई की जा रही है।

जमशेदपुर में भी आयकर विभाग सक्रिय
इधर जमशेदपुर में भी आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने कार्रवाई तेज कर दी है। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस रोड नंबर-3 स्थित 33सी नंबर बंगले में सुबह से विभाग की टीम मौजूद है। यह आवास कारोबारी मनोज चौधरी का बताया जा रहा है। टीम द्वारा घर के अंदर वित्तीय दस्तावेजों, खातों और अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। इसके अलावा हजारीबाग और अन्य जिलों में भी विभाग की टीमें अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही हैं। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

बताया जा रहा है कि विभाग को टैक्स चोरी, संदिग्ध लेन-देन और आय से अधिक संपत्ति से जुड़े अहम इनपुट मिले थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। टीम मिल से जुड़े अकाउंट, बैंक ट्रांजेक्शन और कारोबार से संबंधित कागजातों की गहन जांच कर रही है।

हालांकि, आयकर विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version