Jamshedpur. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 सीजन में मोहन बागान सुपर जायंट्स ने शनिवार को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी को 3-0 से हरा दिया. मोहन बागान सुपर जायंट्स की जीत में स्कॉटिश सेंटर-बैक थॉमस माइकल एल्ड्रेड ने 15वें, विंगर लिस्टन कोलासो ने 45+2वें और ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड जेमी मैक्लेरेन ने 75वें मिनट में गोल किए. विंगर मनवीर सिंह को दो गोल में सहायता प्रदान करने और राइट विंग पर शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आज, मैरिनर्स की शानदार जीत से स्पेनिश हेड कोच जोस मोलिना निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे.
मोहन बागान सुपर जायंट ने आठ मैचों में पांच जीत, दो ड्रा और एक हार से 17 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान से शीर्ष पर पहुंच गई है. वहीं, रेड माइनर्स की हार से हेड कोच खालिद जमील जरूर निराश होंगे. जमशेदपुर एफसी आठ मैचों में चार जीत और चार हार से 12 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर बनी हुई है. मैच का पहला गोल 15वें मिनट में आया, जब स्कॉटिश सेंटर-बैक थॉमस माइकल एल्ड्रेड ने मोहन बागान सुपर जायंट्स को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया. एक कॉर्नर किक के दौरान जमशेदपुर एफसी के डिफेंडर स्टीफन ऐजे ने हेडर से गेंद को क्लीयर करके बॉक्स के बाहर जरूर भेजा, लेकिन मोहन बागान के मिडफील्डर दीपक टांगड़ी के मिस टाइम शॉट पर वापस उछलकर बॉक्स में आई गेंद को स्पेनिश सेंटर-बैक अल्बर्टो रोड्रिगुएज ने हेडर से फ्लिक करके एल्ड्रेड के लिए मौका बनाया, और स्कॉटिश खिलाड़ी ने दाहिने पैर से वॉली लगाकर गेंद को गोलजाल में उलझा दिया जबकि गोलकीपर एल्बिनो गोमेज के पास बचाव का कोई मौका नहीं था. पहले हाफ में दबदबा मोहन बागान सुपर जायंट्स का हा, क्योंकि मेजबान टीम ने स्कॉटिश सेंटर-बैक थॉमस नाइकल एल्ड्रेड और विंगर लिस्टन कोलासो के गोल की नदद से बढ़त बनाई और उसे बरकरार भी रखा.
लिहाजा, मैरिनर्स 2-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम बिक पर गए. गेंद पर ज्यादा नियंत्रण मोहन बागान सुपर जायंट का 67 फीसदी रहा. मैरिनर्स ने 14 प्रयास किए, जनमें से छह शॉट टारगेट पर रखे और दो पर गोल आए। वहीं, गेंद पर 33 फीसदी कब्जा रखने वाली जमशेदपुर एफसी पूरी तरह से डिफेंसिव खेलती नजर आई. रेड माइनर्स ने तीन प्रयास जरूर किए लेकिन सभी टारगेट से भटके हुए थे. यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच नौवां मुकाबला था और आज मोहन बागान सुपर जायंट ने पांचवीं जीत हासिल की है जबकि जमशेदपुर एफसी ने तीन मैच जीते हैं. एक मैच ड्रा रहा.