Dhalbhumgarh. धालभूमगढ़ थाना के मोहलीशोल गांव में धान काटने के दौरान सर्पदंश से लक्ष्मी भूमिज (18) की मौत हो गयी. दरअसल, वह शुक्रवार की दोपहर धान काटने खेत गयी थी. इसी वक्त सांप ने उसे डंस लिया. रात में सोने के बाद सुबह में उसकी स्थिति गंभीर हो गयी.
आनन-फानन में उस सीएचसी लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लक्ष्मी इसी वर्ष कस्तूरबा विद्यालय से इंटर पास की थी. माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वह अपने चाचा के साथ रहती थी. लक्ष्मी भूमिज का एक छोटा भाई अविनाश भूमिज भी है.
Related tags :