जमशेदपुर. टाटा स्टील को इंडिया वर्कप्लेस इक्वेलिटी इंडेक्स (IWEI ) 2024 में लगातार चौथे वर्ष गोल्ड एम्प्लॉयर के रूप में मान्यता मिली है. यह सम्मान एलजीबीटी समावेशन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को लेकर दिया गया है. IWEI ने टाटा स्टील की नीतियों, नियोजन प्रक्रियाओं और बाहरी संचार में विविधता और समावेशन को प्रभावी रूप से शामिल करने के लिए इसके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की है. टाटा स्टील ने एक समावेशी कार्यस्थल बनने की दिशा में अपनी यात्रा को एचआर नीतियों, प्रक्रियाओं और संगठनात्मक संस्कृति के हर पहलू में व्यापक और प्रभावशाली प्रयासों के साथ आगे बढ़ाया है.
कंपनी ने प्रगतिशील नीतियां अपनायी हैं, जिनमें एलजीबीटी प्लस पार्टनर्स के लिए समान लाभ शामिल हैं. टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सान्याल ने कहा कि लगातार चौथे वर्ष इंडिया वर्कप्लेस इक्वेलिटी इंडेक्स द्वारा गोल्ड एम्प्लॉयर के रूप में मान्यता प्राप्त करना हमारे लिए एक सम्मान की बात है. कंपनी ने न केवल समय के साथ विकसित नीतियां अपनाई हैं, बल्कि जागरूकता बढ़ाने, सहयोग को प्रोत्साहित करने और निरंतर संवाद के लिए मजबूत तंत्र भी विकसित किए हैं,