FeaturedJharkhand NewsSlider

JAC Board Exam: जैक बोर्ड की परीक्षाएं 11 फरवरी से तीन मार्च तक होंगी पहली पाली में मैट्रिक तो दूसरी पाली में होगी इंटर की परीक्षा

Ranchi. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के तत्वावधान में वर्ष 2025 की मैट्रिक व इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान व वाणिज्य) की वार्षिक परीक्षा 11 फरवरी से तीन मार्च तक चलेंगी. परीक्षा को लेकर जैक ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके मुताबिक मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 09:45 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक होगी. वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दूसरी पाली में दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:15 बजे तक चलेंगी.

परीक्षार्थियों को तनाव से मुक्त रखने की खातिर परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका आधारित परीक्षा ली जायेगी, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए केवल उत्तरपुस्तिका आधारित परीक्षा होगी. मैट्रिक के लिए 25 जनवरी से, जबकि इंटरमीडिएट के लिए 28 जनवरी से प्रवेश पत्र जारी कर दिये जायेंगे. विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्य इन प्रवेश पत्रों को काउंसिल की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

प्रायोगिक परीक्षाएं 4 मार्च से

मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षाएं चार मार्च से 20 मार्च तक संबंधित विद्यालय द्वारा ली जायेंगी. वहीं, इंटर विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं चार मार्च से 20 मार्च तक दोनों पालियों में हाेंगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now