Jharkhand NewsSlider

Jadugora ‘CTC’: उत्पाद विभाग की बहाली में तीसरे दिन 2034 का चयन, दौड़ के दौरान अभ्यार्थियों की हालत खराब, आठ हो गए बेहोश

Jadugora. कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी) स्वासपुर में उत्पाद विभाग सिपाही की बहाली के लिए केंद्र बनाया गया है. यहां तीसरे दिन शनिवार को नौकरी के लिए 6000 अभ्यर्थियों में 2034 ने दौड़ लगाई. इसमें 2034 युवक युवतियों का चयन हुआ. युवकों को 1 घंटे में 10 किलोमीटर और युवतियों को 40 मिनट में 5 किलोमीटर दौड़ना था. हल्की बारिश और उमस गर्मी के बीच आयोजित इस दौर में कई अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ गयी. दौड़ के दौरान आठ अभ्यर्थी बेहोश हो गये. सभी को इलाज के लिए केंदाडीह अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद 7 अभ्यार्थी को पुनः सीटीसी भेज दिया गया. इस संबंध में सीटीसी के एसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं. बेहतर इलाज के लिए सीटीसी में एक डिस्पेंसरी और जिला प्रशासन से एक मेडिकल टीम तैनात की गयी है. इसके अलावा दो एंबुलेंस भी तैयार रखी गयी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता दी जा सके. प्रशासन की कोशिश है कि इस बहाली प्रक्रिया के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को कोई परेशानी ना हो और सभी को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now