जमशेदपुर: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने वीर कुंवर सिंह कम्युनिटी हॉल, विद्यानगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस आयोजन में क्रीड़ा भारती के झारखंड के राजीव कुमार और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड के महामंत्री सिद्धनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के पूजन और पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई.

इस समारोह में फगुआ मंडली ने होली गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे समां पूरी तरह से रंगीन हो गया. उपस्थित सभी लोगों ने गुलाल-अबीर से होली खेली और पारंपरिक होली पकवानों का आनंद लिया. खासकर ढोलक और झाल की थाप पर होली के गीतों पर पूर्व सैनिक समाज झूमते नजर आए. विशेष रूप से उमेश शर्मा के द्वारा गाए गए गीतों ने तो सबको नृत्य करने के लिए मजबूर कर दिया.

पूर्व सैनिकों और मातृशक्ति की सहभागिता

इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों के साथ-साथ सैन्य मातृशक्ति भी शामिल हुई. मातृशक्ति की महिलाओं ने भी अपनी अलग टोली बनाकर नृत्य और संगीत के साथ कार्यक्रम में अपनी पहचान बनाई. मातृशक्ति की संयोजक पूनम ने उपस्थित सभी सदस्याओं को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी और उन्हें एकजुट होकर उन्हें सफल बनाने का आह्वान किया.

कार्यक्रम के अंत में पकौड़ी, चाय और अन्य व्यंजनों के साथ पुआ, पुरी और चिकन की व्यवस्था की गई. यह आयोजन एक बेहतरीन सामूहिक प्रयास का उदाहरण था, जिसमें सभी ने मिलकर त्योहार का आनंद लिया.

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें संतोष कुमार, अवधेश कुमार, बिनय कुमार यादव, जितेंद्र सिंह, अनिल सिन्हा, डीएन सिंह, उमेश शर्मा, मोहन दुबे, किशोर कुमार, दीपक शर्मा, पंकज शर्मा, संजय सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, बारिक, अमरनाथ, गौतम, बिनेश बिरजू सहित अन्य पूर्व सैनिक और उनके परिवार शामिल हुए.

Share.
Exit mobile version