Jamshedpur. बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार, धार्मिक स्थानों को नष्ट किये जाने के विरोध में रविवार को भारतीय सनातन समाज के संरक्षक शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला. बांग्लादेश सरकार के खिलाफ में नारेबाजी की, साथ ही टिनप्लेट गोलचक्कर पर युनूस सरकार का पुतला भी दहन किया गया.
गोलमुरी केबल टाउन स्थित भारतीय सनातन समाज के कार्यालय से निकले विरोध मार्च में काफी संख्या में महिला, पुरुष एवं अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े कई लोग शामिल हुए. आक्रोश मार्च में शामिल लोग हाथों में बैनर-पोस्टर लिए नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. भारतीय सनातन समाज के संरक्षक शिव शंकर सिंह ने भारत सरकार से शीघ्र इस मामले में दखल देकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग की.