Jamshedpur. साकची पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल बरामद की है. शुक्रवार को साकची थाना में केस का उद्भेदन करते हुये सिटी डीएसपी सुनील चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक चोरी की बाइक की खरीद बिक्री करने की नियत से घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम गठित कर दो बाइक पर चार युवकों को पकड़ा गया. धराये युवकों में बागबेड़ा हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के पास रहने वाला संजीत कुमार उर्फ चेला, आशीष सरदार, बागबेड़ा लाल बिल्डिंग पोस्तुनगर निवासी अर्जुन सरदार और सुमित सरदार शामिल है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. गिरफ्तार युवकों ने जुबली पार्क के अलावा बिष्टुपुर, घाघीडीह जेल के पीछे से मोटरसाइकिल चोरी की थी. गिरफ्तार अर्जुन सरदार पूर्व में परसुडीह थाना से चोरी के केस में जेल जा चुका है. डीएसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उसे एक खंडहरनुमा क्वार्टर में छुपा कर बेचने के लिये रखा गया था. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार युवकों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Jamshedpur Crime: जुबिली पार्क, बिष्टुपुर और घाघीडीह जेल के पीछे से की थी बाइक की चोरी, चोरी सात बाइक के साथ चार युवक गिरफ्तार, गये जेल
Related tags :