Jamshedpur. मानगो थाना अंतर्गत कुमरुम बस्ती के नाना होटल के पास रविवार को रास्ते के विवाद में पड़ोसी मृत्युंजय कुमार प्रसाद और उसके भाई धनंजय कुमार प्रसाद ने रसिक मांझी की डंडे से पिटायी कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. रसिक मांझी की मौत के बाद मृत्युंजय और धनंजय ने शव को मृतक के आंगन में रखकर वहां से घर लौट गये. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. रसिक मांझी की मौत की जानकारी मिलते ही उसके रिश्तेदार व आसपास के लोग जुट गये. परिजनों के अनुसार मृत्युंजय कुमार प्रसाद और उसके भाई धनंजय कुमार प्रसाद रसिक मांझी की जमीन में जबरन गड्ढा खोदकर रास्ता बना रहे थे. इसका रसिक ने विरोध किया तो दोनों भाइयों ने मिलकर डंडे से उसकी पिटायी कर हत्या कर दी.
Related tags :