जमशेदपुर. जमशेदपुर के छह विधानसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है. यहां से कौन आगे चल रहा है. इसकी जानकारी हम लगातार बताते रहेंगे. जमशेदपुर पूर्व की बात करें तो सीट से 24 उम्मीदवार चुनाव चुनाव मैदान में हैं. इनमें प्रमुख रूप से राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं तो कांग्रेस के सीनियर नेता डाॅ अजय कुमार इंडिया गठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं. ताजा रुझान के अनुसार पूर्णिमा दास व डॉ अजय में टक्कर है लेकिन पूर्णिमा अभी उनसे काफी आगे चल रही है. डॉ. अजय कुमार, कांग्रेस को अब तक के राउंड में 2448 तो पूर्णिमा साहू, भारतीय जनता पार्टी को 7590 वोट मिले हैं.
बीजेपी का गढ़ मानी जाती है यह सीट
यहां पर 13 नवंबर को मतदान हुआ था. जमशेदपुर पूर्व विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती रही है. बीजेपी के रघुबर दास 1995 से 2014 तक लगातार विजेता रहे. हालांकि पिछले चुनाव में वह मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए निर्दलीय सरयू राय से चुनाव हार गए थे. सरसू बीजेपी से बगावत करके चुनाव लड़े थे. वह इस बार यहां से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इसका मतलब यहां के लोगों को नया विधायक मिलेगा.
जमशेदपुर पूर्व के अब तक विजेता
1967: एमजे अखौरी- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1969: केदार दास-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
1972: केदार दास-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
1977: दीना नाथ पांडे- भारतीय जनता पार्टी
1980: दीना नाथ पांडे- भारतीय जनता पार्टी
1985: दरयुस नरीमन-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
1990: दीना नाथ पांडे-भारतीय जनता पार्टी
1995: रघुबर दास-भारतीय जनता पार्टी
2000: रघुबर दास-भारतीय जनता पार्टी
2005: रघुबर दास-भारतीय जनता पार्टी
2009: रघुबर दास-भारतीय जनता पार्टी
2014: रघुबर दास-भारतीय जनता पार्टी
2019: सरयू राय-निर्दलीय
लोकसभा में बीजेपी को मिली थी जीत
जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जमशेदपुर पूर्व झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले के अंतर्गत आता है. 2024 के लोकसभा चुनाव में, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विद्युत बरन महतो ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के समीर कुमार मोहंती को हराकर जमशेदपुर लोकसभा सीट से 259782 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य दल भाजपा, कांग्रेस और झामुमो हैं.
——————————
मतगणना अपडेट राउंड- 1/21
=====================
1. डॉ. अजय कुमार, कांग्रेस -2448
2. आनंद कुमार पत्रलेख, बहुजन समाज पार्टी -26
3. पूर्णिमा साहू, भारतीय जनता पार्टी -7590
4. इंदल कुमार सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक-50
5. कृष्णा हांसदा, भारत आदिवासी पार्टी -14
6. तरुण कुमार दे, JLKM -160
7. पवन कुमार पांडेय, NCP -8
8. माधवेन्द्र मेहता, JPP -10
9. सुरजीत सिंह, राईट टू रिकॉल पार्टी प्रत्याशी-11
10. अभिषेक कुमार, निर्दलीय- 11
11. कंचन सिंह, निर्दलीय -9
12. कृष्णा लोहार, निर्दलीय -15
13. गोपाल लोहार, निर्दलीय -19
14. दिनकर कच्छप, निर्दलीय -96
15. धर्मेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय -18
16. बब्लू खुटिया, निर्दलीय -58
17. रविन्द्र सिंह, निर्दलीय -19
18. राजकुमार सिंह, निर्दलीय -11
19. रोशन सुंडी, निर्दलीय -24
20. शिव शंकर सिंह, निर्दलीय -443
21. शुभम सिन्हा, निर्दलीय -6
22. सागर कुमार तिवारी, निर्दलीय -2
23. सुग्रीव मुखी, निर्दलीय -16
24. सौरभ विष्णु, निर्दलीय -9
25- नोटा-48