Jamshedpur. पहले चरण के चुनाव के बाद अब 23 नवंबर को होनेवाली मतगणना को लेकर पूर्वी सिंहभूम का चुनाव कोषांग ने तैयारी शुरू कर दी है. मतगणना कार्य में 276 मतदानकर्मी व 150 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति कर दी गयी है. मतदानकर्मी व माइको ऑब्जर्वर को सोमवार (18 नवंबर) से प्रशिक्षण दिया जायेगा. रविवार को जिले के डीसी अनन्य मित्तल एवं जिले के एसएसपी किशोर कौशल खुद स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो. इसी क्रम मे जिले के डीसी, एसएसपी, सिटी एसपी ने स्ट्रांग रुम का निरीक्षण किया. साथ ही वहां की व्यवस्था को देखा. डीसी व एसएसपी ने बताया कि स्ट्रांग रूम में दो लेयर सुरक्षा प्रदान की गईं है, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी कभी भी सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा देख सकता है. साथ ही एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से समय समय पर गस्ती भी की जा रही है. बिना पास किसी को भी कॉलेज परिसर में घूमने का आदेश नहीं है. बिना पास कोई भी कॉलेज परिसर मे आने की अनुमति नहीं है.
पोस्टल बैलेट की गिनती सबसे पहले
पोस्टल बैलेट व सर्विस वोटरों की संख्या लगभग 28 हजार है, जिनकी गणना सबसे पहले होगी. छह विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 138 टेबल लगाये जायेंगे, जबकि इवीएम के लिए 96 और पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 42 टेबल लगेंगे. सभी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती अलग-अलग कमरों में होगी. मतदान केंद्रों की संख्या के आधार पर इवीएम के मतों की गिनती के लिए टेबल तय किये गये हैं. इवीएम के मतों की गिनती निर्वाची पदाधिकारी और पोस्टल बैलेट की सहायक निर्वाची पदाधिकारी की देखरेख में गिने जायेंगे. लोकसभा चुनाव की तरह पोस्टल बैलेट की गिनती जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बहुद्देशीय परीक्षा भवन हॉल में होगी. सभी विधानसभा के पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए 7-7 मतगणना टेबल लगेंगे. पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के बाद उसके मतों की घोषणा होगी. इवीएम के मतों की घोषणा राउंड वार जारी रहेगी.