Jamshedpur. स्टीफन ऐजे के शानदार गोल से जमशेदपुर एफसी ने शुक्रवार को जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गये इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में मोहन बागान सुपरजायंट्स को यहां 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. मोहन बागान के लिए कप्तान सुभाशीष बोस ने 25वें मिनट में गोल किया जबकि 60वें मिनट में जमशेदपुर एफसी के नाइजीरिया के खिलाड़ी ऐजे ने बराबरी का गोल दाग दिया. ऐजे को दबाव में गोल करने और डिफेंस में लाजवाब प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस ड्रॉ मुकाबले के बाद जमशेदपुर एफसी की टीम 15 मैचों में नौ जीत, एक ड्रा और पांच हार से 28 अंक लेकर तालिका में चौथे से दूसरे स्थान पर आ गई है. मोहन बागान सुपरजायंट्स 16 मैचों में 11 जीत, तीन ड्रा और दो हार से 36 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष बना हुआ है.
Jamshedpur Fc Vs Mohan Bagan: जेआरडी में खेले गये ICL के मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने मोहन बागान को बराबरी पर रोक पहली बार खेला ड्रा
Related tags :