Jamshedpur. अंबेडर पर टिप्पणी मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देश से माफी मांगनी चाहिए. यह बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय ने सोमवार को बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही. उन्होंने कहाक ि बाबा भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गयी टिप्पणी को लेकर अमित शाह अपने पद पर रहने लायक नहीं हैं, पीएम मोदी को उन्हें तत्काल पद से हटाना चाहिए.
उनके साथ संवाददाता सम्मेलन में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश पदाधिकारी अजय सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. सुबोध कांत सहाय ने कहा कि राज्यसभा में घटित घटना एवं प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के ऊपर फर्जी एफआइआर दर्ज किए जाने की घटना की निंदा करते हैं. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बताया कि इसके विरोध में मंगलवार को वे लोग बाबा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा से लेकर डीसी ऑफिस तक एक अंबेडकर मार्च निकालेंगे, जिसमें सारे लोगों को आमंत्रित किया गया है.