FeaturedJamshedpur NewsPoliticsSlider

Jamshedpur News :साकची मंडल में भाजपा का सदस्यता अभियान जारी, महानगर अध्यक्ष और जिला सदस्यता प्रभारी कार्यक्रम में हुए शामिल

Jamshedpur. भारतीय जनता पार्टी, जमशेदपुर महानगर के साकची मंडल ने शुक्रवार को साकची कालीमाटी रोड में सदस्यता अभियान चलाया. कार्यक्रम का उद्घाटन महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा और सदस्यता प्रभारी डॉ राजीव की उपस्थिति में हुआ. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि संगठन महापर्व के इस अभियान का उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और मिशन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है. भाजपा हमेशा राष्ट्रहित की बात करती है.

इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि यह अभियान सफलता की ओर अग्रसर है और हमें गर्व है कि इस अभियान के माध्यम से पार्टी मजबूत हो रही है. वहीं जिला सदस्यता प्रभारी डॉ राजीव ने कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जो अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और पार्टी के सिद्धांतों को फैलाने में मदद की. घंटाभर चले अभियान के दौरान पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों ने स्थानीय जनता को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और कार्यों से अवगत कराया और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now