Jamshedpur. जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकाें काे ग्रेड 4 में प्राेन्नति का मामला लटक गया है. रोस्टर क्लियर नहीं होने की वजह से शिक्षकों का ग्रेड 4 में प्रोन्नति नहीं हो रही है. इसे लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने जमशेदपुर डीसी अनन्य मित्तल के कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें रोस्टर क्लियर करने की मांग की. संघ की ओर से बताया गया कि प्रोन्नति नहीं मिलने की वजह से कई शिक्षक प्रोन्नति की आस में रिटायर हो गए हैं. रोस्टर क्लियर होने के बाद काउंसिलिंग होगी. इसके बाद शिक्षकों का अलग-अलग स्कूलों में पदस्थापन हो सकेगा. विभागीय स्तर पर वरीयता सूची तैयार की जा रही है.
Related tags :