Jamshedpur. मकर संक्रांति और टुसू पर्व के मौके पर 14 जनवरी और 15 जनवरी को शहर में बस को छोड़ कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. जिला प्रशासन और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से जारी कर दिया है. 14-15 जनवरी को सुबह चार बजे से रात 11 बजे तक बस को छोड़ कर सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. पर्व के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. कोई दुर्घटना न हो, इसके मद्देनजर नो इंट्री का आदेश जारी किया गया है. बताया जाता है कि मकर संक्रांति और टुसू पर्व को लेकर शहर में कई कार्यक्रम का आयोजन होता है. जिसमें काफी संख्या में भीड़ सड़क पर आती है.
Related tags :