Jamshedpur. बिष्टुपुर मेन रोड स्थित एक होटल के सुरक्षाकर्मी कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर 4 निवासी रामवृक्ष रजक (58) का शव शनिवार की सुबह होटल के पास पड़ा मिला. सूचना मिलने पर बिष्टुपुर थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इधर,सूचना मिलने पर मृतक के घरवाले पहुंचे. परिजनों ने मुआवजा की मांग की है. मुआवजा नहीं मिलने पर शव नही उठाने की मांग कर रहे थे. इस मामले में शनिवार की शाम मुआवजा को लेकर होटल प्रबंधन और मृतक के घरवालों की बात देर रात तक चली.
Related tags :