- -कुलदीप गुप्ता के बेटे नेहाल की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत से हर कोई हैरान
JAMSHEDPUR . आनंद बिहार कॉलोनी (एमजीएम थाना क्षेत्र) में रहने वाले ट्रांसपोर्टर कुलदीप गुप्ता के बेटे नेहाल (11) की रविवार को संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक विकास विद्यालय में का छात्र था. नेहाल अपनी कॉलोनी के बाहर खेल रहा था. इस बीच वह अचानक जमीन पर गिर गया. कॉलोनी की एक महिला की नजर उस पर पड़ी. महिला ने नेहाल के घरवालों को सूचित किया. घरवाले आनन-फानन नेहाल को टीएमएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज
नेहाल की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस मामले में कुलदीप कुमार गुप्ता के बयान पर एमजीएम थाना में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस बोली-पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चल सकेगा
पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. नेहाल के पिता ने बताया कि उन्हें एक बेटी और एक बेटा है. बेटे की मौत से परिवार सदमे में है.