Jamshedpur. बिष्टुपुर स्थित गोपाल में मैदान में झारखंड वासी एकता मंच के द्वारा 21 जनवरी 2025 को विशाल टुसू मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में पूरे झारखंड के अलावे ओडिशा, बंगाल व छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से लोग भाग लेने के लिए आ रहे हैं. इसकी जानकारी शुक्रवार को सोनारी स्थित निर्मल भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में झारखंड वासी एकता मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो व संयोजक सह सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से दी. सांसद विद्युत महतो ने कहा कि इस बदलते परिवेश में परिधान के साथ सोच बदलने की जरूरत है.
हमारे पूर्वजों ने जो विरासत दी है और हमारी जो संस्कृति है, उसे बचाने व आने वाली पीढ़ी को इसके बारे में जानकारी देने के लिए इस तरह का कार्यक्रम बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को अपने रीति-रिवाज से समझौता नहीं करना चाहिए. आगे कहा कि टुसू पर्व झारखंड में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, इसको देखते हुए सरकार को इस पर्व में कम से कम तीन दिनों की छुट्टी देने पर विचार करना चाहिए.
इस मेले की शुरुआत वर्ष 2006 में पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो ने की थी. तभी से आज तक हर वर्ष 21 जनवरी को टुसू मेले का आयोजन हो रहा है. मेला में आनेवालों की सुरक्षा के लिए मंच के कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे