Ranchi. झारखंड विधानसभा का सत्र नौ से 12 दिसंबर तक चलेगा. इस बार सदन में बदला सा नजारा दिखेगा.सरायकेला से विधायक चंपाई सोरेन विपक्ष की आवाज बुलंद करते दिखेंगे. वहीं जमशेदपुर पश्चिम से विधायक सरयू राय भाजपा के खेमे में नजर आएंगे. इस बार मनोनीत सदस्य सदन में नहीं दिखेंगे.
20 नये चेहरे देखने को मिलेंगे, कई दिग्गज नहीं दिखेंगे
इस बार सदन में 12 महिला सदस्य प्रतिनिधित्व करती नजर आयेंगी. वहीं सदन में कुल 20 नये चेहरे देखने को मिलेंगे. इस बार कोई भी निर्दलीय विधायक नहीं दिखेगा. सत्ता पक्ष की ओर 56 और विपक्ष की ओर से 25 विधायक आमने-सामने होंगे. सबकी नजर जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो पर भी होगी. वहीं कई सीनियर और फायर ब्रांड लीडर सदन में नजर नहीं आयेंगे. इस बार आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, भानू प्रताप शाही, अमर बाउरी, रंधीर सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, लोबिन हेंब्रम, बन्ना गुप्ता, बिरंची नारायण, अनंत ओझा, मिथिलेश ठाकुर, विनोद कुमार सिंह जैसे कद्दावर नेता चुनाव हार गये गये हैं
200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा
विधानसभा परिसर के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गयी है. एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. यानी विधानसभा के 200 मीटर के दायरे में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन और घेराव आदि पर रोक रहेगी. निषेधाज्ञा नौ दिसंबर की सुबह आठ बजे से 12 दिसंबर की रात 10 बजे तक लागू रहेगी.